
Pratik Piyush
Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले में इस बार 25369 छात्र-छात्राएं मैट्रिक की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, जबकि 21967 विद्यार्थियों ने इंटर की परीक्षा में शामिल होने के लिए पंजीयन कराते हुए फॉर्म भरा है. यह आंकड़ा पिछले दो वर्षों की तुलना में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में शामिल होनेवाले बच्चों की संख्या से अधिक है. पूर्वी सिंहभूम जिला शिक्षा विभाग में मैट्रिक और इंटर के लिए विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन के आंकड़ों से इस बात की पुष्टि हो रही है. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पिछले दिनों ही समाप्त हुई है. इसके बाद जिला शिक्षा विभाग की ओर से इंटरमीडिएट और मैट्रिक की परीक्षा के लिए आवेदन करनेवाले छात्रों की लिस्ट और एग्जाम फॉर्म झारखंड एकडिमिक काउंसिल (जैक) को भेज दिये गये हैं. इसके साथ ही परीक्षा की तैयारियां भी शुरू हो गयी हैं. हालांकि अभी आधिकारिक रूप से परीक्षा तिथि की घोषणा नहीं की गयी है, लेकिन संभावना जतायी जा रही है कि कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार की ओर से लगायी गयी बंदिशों को हटाने के साथ ही परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी जायेगी.
रजिस्ट्रेशन के आंकड़े साल दर साल


मैट्रिक




वर्ष संख्या
2021 25369
2020 22173
2019 23452
इंटर
वर्ष आर्ट्स कामर्स साइंस
2021 11519 5502 4946
2020 7227 4587 4442
2019 9942 5211 5200
इस बार मिला था सीमित समय
जिला शिक्षा विभाग को इस बार मैट्रिक और इंटरमिडिएट का रजिट्रेशन कराने के लिए जैक की ओर से काफी सीमित समय दिया गया था. हालांकि बाद में इस समय को कुछ दिन बढ़ाया भी गया था. लेकिन समय कम रहने के कारण ऐसे कई छात्र-छात्राएं परीक्षा का फार्म नहीं भर सके, जो कोरोना काल में अपने स्कूलों के संपर्क में नहीं रह सके थे और स्कूल की ओर से भी उनसे संपर्क नहीं किया जा सका था.
शिक्षा विभाग ने छात्रों को किया अलर्ट
जिला शिक्षा विभाग की ओर से छात्रों को इस बार पहले ही अलर्ट कर दिया गया है कि इस बार पहले की तरह ही परीक्षा होगी. पहले यह कहा जा रहा था कि दोनों परीक्षाएं दो टर्म में होनी हैं, लेकिन कोरोना काल की तीसरी लहर आ जाने के कारण फिर से झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने फैसला किया कि विद्यार्थी एक ही बार मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में भाग लेंगे. इसलिए अब इसी के अधार पर तैयारियां की जा रही हैं.