
Ranchi: राजधानी रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र में आठ युवकों ने मिलकर एक युवक को मार-मार कर अधमरा कर दिया है. सभी युवक शराब के नशे में धुत थे और उसी में एक युवक पर सभी लोग टूट पड़े.
इस मारपीट की घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसे बेहतर इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. पीड़ित युवक का नाम धनंजय कुमार है और वह धुर्वा थाना क्षेत्र का रहने वाला है.
इस मामले को लेकर धनंजय कुमार की मां सुभावती देवी ने धुर्वा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. इस प्राथमिकी में छह नामजद आरोपी वहीं दो अन्य आरोपी शामिल है. नामजद आरोपी का नाम रवि कुमार सिंह, गोलू, अभिजीत, गुलशन, रोहित सिंह और देवा है. वहीं दो अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.
धुर्वा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस जांच में जुटी हुई है और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
इसे भी पढ़ें – राजेश ठाकुर पहुंचे देवघर, कहा-चाहते हैं पंचायत चुनाव जनवरी में हो