
CHATRA: नगर परिषद क्षेत्र अन्तर्गत जल छाजन प्रशिक्षण सह उत्पादन केन्द्र चतरा में उपायुक्त अबु इमरान के निर्देश पर चल रहे मरम्मती कार्य को लेकर आज उपायुक्त श्री अबु इमरान ने औचक निरीक्षण किया. मौके पर उन्होने कार्य कर रहे मजदूरों से लगने वाले सामग्री की गुणवत्ता की जानकारी ली. साथ ही संबंधित पदाधिकारी को गुणवत्तापूर्ण सामग्री का उपयोग कर ससमय कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. इसके पश्चात उन्होने जल छाजन स्थित चल रहे संचालित दाल भात केन्द्र का भी औचक निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता की जानकारी लेते हुए आमजनों को गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें: चतरा में एक्शन में एसपी, 22 माह में 13.79 किलो ब्राउन शुगर किया बरामद, 94 तस्कर गिरफ्तार