
Jamshedpur : जमशेदपुर से सटे बोड़ाम के हाथीखेदा मंदिर से पूजा कर लौटन के दौरान एक ऑटो को पास नहीं देने पर चालक ने मरीन ड्राइव तक पीछा किया. मरीन ड्राइव पर सभी ने मिलकर पिटाई शुरु कर दी जिसमें एक ही परिवार के तीन लोग शामिल है. घायलों में बिरजू बेहरा, उसकी बहन सरस्वती और भगिनी सुमन शामिल है. सभी को पुलिस ने इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया है. जहां सभी का इलाज चल रहा है. घटना के संबंध में बिरजू ने बताया कि वह ऑटो चालक है और ऑटो से बहन और भगिनी संग हाथी खेदा मंदिर गया था. रास्ते में एक और ऑटो जिसमें कई लोग सवार के उसके ऑटो को ओवरटेक करने का प्रयास किया पर आगे रास्ता नहीं होने के कारण उसे पास नहीं दिया.
इसी बीच मानगो पुल के समीप पहुंचते ही पीछे से ऑटो ने उसे टक्कर मार दी. पुल के पास विवाद शुरु हो गया. विवाद होता देख पास ही मौजूद पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराया. वहां से निकलने के बाद थोड़ी दूर पर ही 20-25 की संख्या में पुरुष और महिलाएं खड़ी थी जो उसे रोकने का प्रयास करने लगे. उसने ऑटो को मरीन ड्राइव की ओर मोड़ दिया. सभी ने उनका पीछा किया और मरीन ड्राइव के पास रोककर उनकी पिटाई कर दी.
ये भी पढ़ें : Jamshedpur : सड़क दुर्घटना में घायल की इलाज के दौरान मौत, बन्ना गुप्ता आईटी सेल ने अस्पताल का बिल कराया माफ

