
Patna : बिहार में आरआरबी-एनटीपीसी रिजल्ट के विरोध में हंगामा करनेवाले छात्रों के खिलाफ गुरुवार को पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. नवादा और भोजपुर जिले में हंगामे के दौरान 8 परीक्षार्थियों को पुलिस ने अरेस्ट किया था, जिन्हें जेल भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार भोजपुर में 700 और नवादा में 500 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
Slide content
Slide content
वहीं गया में ट्रेन की बागियों में आगजनी करनेवालों की जांच में पुलिस जुट गयी. वीडियो फुटेज और संदिग्धों से पूछताछ के आधार पर उपद्रव करनेवालों की तलाश की जांच की जा रही है. गौरतलब है कि गया जंक्शन पर पुलिस के निकलने के बाद स्टूडेंट्स फिर से आये और ट्रेन की तीन बोगियों में आग लगा दी थी. इसके पहले भी कुछ बोगियों को आग के हवाले किया गया था. इसके बाद हालात को काबू करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े थे.
इसे भी पढ़ें : झारखंड में बदल गया एमबीबीएस में एडमिशन के काउंसलिंग का शेड्यूल, जानें- क्या है नया डेट