
Patna : बिहार में बालू के अवैध खनन का खेल बदस्तूर जारी है. इस संबंध में बिहार सरकार की ओर से आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों और कई अधिकारियों के खिलाफ ईडी ने कार्रवाई की थी. इसमें करोड़ों की बेनामी संपत्ति का पता चला था. हालांकि अब बिहार सरकार की ओर से अब सफ़ेदपोशों पर कार्रवाई की जाएगी . इसे लेकर ईडी को निर्देश जारी कर दिया गया है . इसे लेकर पुलिस मुख्यालय की ओर से अनुमति दे दी गई है. जानकारी के अनुसार इसमें कई बड़े नाम भविष्य में सामने आ सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : Rims News: प्रबंधन लापरवाह, सिक्योरिटी फेल, निजी एंबुलेंस संचालक फिर से सक्रिय
बालू के खेल में शामिल करीब तीन दर्जन लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है. इनके खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट(पीएमएल) के तहत कार्रवाई के लिए जल्द ही प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) को अनुशंसा भेजी जाएगी. इनकी संपत्ति जब्त होगी. ये वे लोग हैं जिनका नाम बालू के अवैध खनन की शिकायत के बाद आर्थिक अपराध इकाई की जांच में सामने आया था. बताया गया कि इनके द्वारा 1 मई 2021 को बालू का उत्खनन संबंधित ठेकेदार द्वारा बंद किए जाने के बाद भी कई जगहों पर अवैध उत्खनन और गैरकानूनी व्यापार की शिकायतें मिली थीं. इसके बाद आर्थिक अपराध इकाई को जांच की जिम्मेवारी सौंपी गई थी. इओयू ने 6 जिलों पटना, भोजपुर, औरंगाबाद, सारण, रोहतास एवं कैमूर में जांच शुरू की थी.