
- मामला सामने के बाद पुलिस आयी हरकत में, आरोपी को किया गिरफ्तार
Giridih: गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सीसीएल के बनियाडीह में नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म का मामला सामने आने के बाद पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गयी है.
दुष्कर्म के आरोपी युवक की गिरफ्तारी की बात भी कही जा रही है. जबकि पुलिस ने इस मामले में किसी की गिरफ्तारी से इंकार किया है.
इसे भी पढ़ें – खरसावां गोलीकांड के शहीदों के आश्रितों को मिलेगी नौकरी और सम्मान की जिंदगी : हेमंत सोरेन
शराब के नशे में थे युवक
घटना मंगलवार की देर रात की बतायी जा रही है, जब बनियाडीह के एक गांव में गांव के कुछ युवक शराब के नशे में नये साल का जश्न मनाते हुए केक काट रहे थे और नये साल की बधाई देने में लगे थे.
इसी दौरान युवकों की भीड़ में शामिल एक युवक ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पीड़िता के साथ आरोपी युवक ने दुष्कर्म की घटना को कहां अंजाम दिया और पीड़िता युवकों के बीच कैसे पहुंची, पीड़िता पर आरोपी की नजर कैसे पड़ी?
इसे भी पढ़ें – भूखंडों की बिक्री को लेकर सीबीएसई-बीएसएनएल में बातचीत, 300 करोड़ रुपये जुटाने की योजना
फिलहाल घटना को लेकर उस गांव के ग्रामीणों के बीच काफी आक्रोश है. वैसे पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए हर बिंदु पर जांच करने में जुटी हुई है. सूत्रों की मानें तो मंगलवार की रात हुई घटना की जानकारी जब पीड़िता ने परिजनों को दिया, तो उसके बाद परिजनों ने भी चिंता और भय के बीच मामले की जानकारी मुफ्फसिल थाना पुलिस को दी.
इस दौरान पुलिस हरकत में आयी और मामले की जांच शुरू करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें – अब 7 जनवरी तक बंद रहेंगे रांची के सभी स्कूल, डीसी ने ट्वीट कर दी जानकारी