प्लस टू विद्यालयों में 11 स्वीकृत विषयों के अलावा किसी भी दूसरे विषय में नहीं लिया जाये एडमिशन : माध्यमिक शिक्षा निदेशालय
Ranchi : राज्य के प्लस टू विद्यालयों के लिए स्वीकृत 11 विषयों के अलावा अन्य विषयों में स्टूडेंट्स का एडमिशन नहीं लिया जायेगा. इस संबंध में आज बुधवार को झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि राज्य के प्लस टू विद्यालयों में स्वीकृत विषयों के अतिरिक्त क्षेत्रीय भाषा के विषयों तथा समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान, दर्शनशास्त्र एवं मानवशास्त्र आदि विषयों में एडमिशन लिये जाने संबंधी सूचनाएं प्राप्त हो रही हैं. जबकि राज्य के प्लस टू विद्यालयों में केवल हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, रसायनशास्त्र, भौतिकशास्त्र, जीव विज्ञान, गणित एवं वाणिज्य विषय ही स्वीकृत हैं. इसलिए वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2018-19 से मात्र राज्य के प्लस टू विद्यालयों हेतु स्वीकृत विषय में ही छात्र-छात्राओं का एडमिशन लेने का स्पष्ट निर्देश संबंधित सभी प्लस टू विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को दिया जाये. निदेशालय की ओर से यह भी कहा गया है कि ऐसा नहीं होने पर स्वीकृत 11 विषयों के अतिरिक्त विषयों में छात्र-छात्राओं का एडमिशन लेने के लिए विद्यालय के प्रधानाध्यापक और जिला शिक्षा पदाधिकारी पूरी तरह से जिम्मेदार होंगे.
इसे भी पढ़ें- साईनाथ यूनिवर्सिटी बीए, एमए, एमएससी कोर्स एक्ट के अनुरूप नहीं
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.
Comments are closed.