
Jamshedpur : जमशेदपुर के बिरसानगर से बाइक चोरी कर उसके पुर्जों को अलग कर बेचने की तैयारी कर रहे दो चोरों को बिरसानगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ब्रजेश दुबे और उसका साथी मोहन सोरेन शामिल है. पुलिस ने दोनो की निशानदेही में चोरी किए गए बाइक के पार्ट्स को बरामद किया है. जानकारी देते हुए थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने बताया कि 24 नवंबर की रात्रि को राजू सिंह की बाइक चोरी हो गई थी. इस संबंध में राजू ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने बिरसानगर जोन नंबर 2बी स्थित मैदान की झाड़ियों में बाइक का चेचिस और अन्य पार्ट्स को बरामद किया. जिसके बाद दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. कड़ाई से पूछताछ करने पर अन्य सामान भी बरामद कर लिए गए. ब्रजेश पूर्व में भी जेल जा चुका है.
