
Ranchi: इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी (इमा) के तत्वाधान में अनगडा स्थित संत आलोयसिस इंग्लिश मीडियम स्कूल में इमा बेल्ट सेरेमनी का आयोजन किया गया. पिछले दिनों स्कूल में संपन्न कराटे ग्रेडिंग में सफल रहे खिलाड़ियों के बीच बेल्ट का वितरण किया गया. मुख्य अतिथि स्कूल मैनेजर सिस्टर मर्सी मैथ्यू एवं इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी के तकनीकी निदेशक रेंसी सुनील किस्पोट्टा ने सभी खिलाड़ियों को बेल्ट प्रदान किया. सिस्टर ने कहा कि खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं है.
बस जरूरत है उसे निखारने की. सुनील किस्पोट्टा ने कहा कि इमा ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों में भी प्रतिभा को निखारने का काम कर रही है ताकि यहां के खिलाड़ी भी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का परचम लहरा सके. बेल्ट पाने वाले खिलाड़ियों में श्रुति कुमारी, हेमा कुमारी, अमीर अख्तर, पीयूष कुमार महतो, अभिजीत कुमार, ऋषभ कुमार महतो, अभिषेक, आरिफा आर्य उज्जवल, राज सिंह, मिलन कुमार महतो, पुण्य रंजन, सूरज कुमार मंडलz चित्रा गोस्वामी सृष्टि प्रिया, विवा केशरी, सृष्टि सौम्या शामिल हैं.
मौके पर इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी के अध्यक्ष संसाइ अनिल किस्पोट्टा, अभिजीत कुमार, दिवाकर पाठक, विवेक गुप्ता मौजूद थे.