
Deoghar: साइबर अपराधियों द्वारा तरह तरह के हथकंडे अपना कर लोगों को झांसे में लेकर ठगी किए जाने की घटना से लोग परेशान हैं. इसी सिलसिले में साइबर अपराधियों ने जसीडीह में आरपीएफ पोस्ट में तैनात अमरनाथ सैनी को अपने जाल में फंसा कर उनके बैंक खाते से 36 हजार रुपए की अवैध निकासी कर ली.
मामले को उन्होंने स्थानीय साइबर थाना पुलिस से मामले की शिकायत की है. पुलिस को दिए गए शिकायत में कहा गया है कि पीड़ित बिहार के भागलपुर जिले के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के मसदी गांव निवासी है और वर्तमान में जसीडीह में तैनात है.
बीते 4 जनवरी 21 को उनके मोबाइल नंबर फोन आया और फोन करने वाले अज्ञात व्यक्ति ने अपने को बीएसएनएल कंपनी से बोलने की बात कहते हुए कहा कि आपका नंबर बंद हो जाएगा 10 रुपए का रिचार्ज करें. रिचार्ज करने का प्रयास करने पर रिचार्ज नहीं हुआ तो एनीडेस्क एप डाउन लोड करवा कर मेरे बैंक खाते से 36 हजार रुपए की अवैध निकासी कर ली गई. शिकायत के आधार पर साइबर थाना पुलिस मामले की छानबीन में जूट गई है.