
Jamshedpur :
जमशेदपुर की एमजीएम थाना पुलिस ने छापेमारी कर पिकअप वैन से अवैध शराब की तस्करी का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने छापेमारी कर एक पिकअप वैन को पकड़ा. तलाशी के दौरान पुलिस ने पिकअप से 30 पेटी शराब बरामद की गई है जिसका मूल्य 2.5 लाख से 3 लाख रुपए तक बताया जा रहा है. पुलिस ने इस मामले में तस्करी करने वाले सिकंदर गोप और रवि गोप को भी गिरफ्तार किया है. जानकारी देते हुए थाना प्रभारी मिथलेश कुमार ने बताया कि उन्हे गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि पिकअप संख्या JH 05 CL 9754 में शराब लेकर जाया जा रहा है. सूचना पाकर उन्होंने रात 10 बजे जांच अभियान शुरू किया.



जांच के दौरान डिमना चौक से आरवीएस अकैडमी के बीच पुलिस ने पिकअप को रोका और उसकी तलाशी ली. तलाशी के दौरान पिकअप से शराब बरामद की गई. पूछताछ में दोनो ने बताया कि शराब को जमशेदपुर से लोड कर पटमदा लेकर जाया जा रहा था. पुलिस ने दोनो को हिरासत में ले लिया है. मंगलवार को दोनो को जेल भेज दिया जायेगा. आशंका जताई जा रही है कि शराब को पंचायत चुनाव के लिए इस्तेमाल में लाया जाना था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.



ये भी पढ़े : Jamshedpur : ट्रेनिंग के दौरान लू की चपेट में आया सीआरपीएफ का जवान