
Ranchi: पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब माफिया इम्तियाज को गिरफ्तार किया है. सूचना मिलते ही खलारी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जेहलीटांड़ खदान के नजदीक किराए के मकान में छापेमारी कर शराब माफिया को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने नकली अंग्रेजी शराब की 7 पेटी बरामद की है.
पुलिस को सूचना मिल रही थी कि शराब माफिया इमतियाज काफी लंबे समय से अपने इस कारोबार में लगा हुआ है. पुलिस ने 375 एमएल की कांच के बोतल में रॉयल स्टैग कंपनी की अंग्रेजी शराब की 33 बोतले, 180 एमएल की कांच की बोतल में रॉयल स्टैग कंपनी की अंग्रेजी शराब 170 बोतल, 375 एमएल की कांच की बोतल में इंपीरियल ब्लू कंपनी की अंग्रेजी शराब 9 बोतल, 180 एमएल की कांच की बोतल में इंपीरियल ब्लू कंपनी का अंग्रेजी शराब 33 बोतलें जब्त की हैं.
इस छापेमारी दल में खलारी पुलिस उपाधीक्षक मनोज कुमार समेत 10 अधिकारी शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : गिरिडीह : स्वास्थ विभाग ने 15 हजार से अधिक लोगों को लगाया कोरोना वैक्सीन, दूसरी खेप के लिए मांगी लिस्ट