
Koderma: जिले के डोमचांच थाना अंतर्गत मसनोडीह में गुप्त सूचना के आधार पर गश्ती दल की टीम ने भारी मात्रा में अवैध ढिबरा अनलोडिंग करते शक्तिमान ट्रक को पकड़ा. इस बीच 200 की संख्या में पुरुष महिलाएं एवं बच्चे पहुंच कर उक्त ढिबरा अनलोडिंग कर रहे शक्तिमान को छुड़वाकर ले भागने में सफल रहे.
इसे भी पढ़ें :पांच अंचल निरीक्षक सह कानूनगो का तबादला
जिसके बाद डोमचांच की पुलिस और ढाब थाने की पुलिस मिलकर संयुक्त रुप से शक्तिमान से अनलोडिंग हुए ढिबरा को प्लास्टिक की बोरियों में भरवाकर डोमचांच थाने ले आई.
इस मामले को लेकर डोमचांच थाना प्रभारी श्यामलाल यादव ने कहा कि शक्तिमान मालिक और ढिबरा मालिक का पता लगाया जा रहा है़. साथ ही घटना को लेकर 15 लोगो को नामजद अभियुक्त एवं 150 अज्ञात लोगो के विरुद्ध डोमचांच थाने में मामला दर्ज किया गया है़.
इसे भी पढ़ें :JEE मेन के तीसरे और चौथे चरण की परीक्षा 20 जुलाई से 2 अगस्त तक