
Koderma: कोडरमा थाना के समीप बीती रात एसपी कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर अवैध कोयला लदा एक महिंद्रा पिकअप वैन को जब्त किया गया. इस दौरान चालक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. मिली गुप्त सूचना के आधार पर कोडरमा थाना प्रभारी इंदु भूषण के नेतृत्व में बीती रात लगभग 60 बोरा कोयला लदा महिंद्रा पिकअप वाहन संख्या बीआर 27जी 0519 को जब्त किया गया. वहीं 3 लोग गिरफ्तार किए गए. जिसमें सनोज कुमार (उम्र 25 वर्ष पिता मोती प्रसाद, साकिन अमझरी), विकास कुमार (उम्र 19 वर्ष, पिता संजय प्रसाद, साकिन उपरडीह) एवं मुसाफिर प्रसाद (उम्र 36 वर्ष, पिता रामजी प्रसाद, साकिन बालुकुरहा), सभी थाना सिरदला, जिला नवादा के रहने वाले हैं.
इसे भी पढ़ें: कोडरमा में देशव्यापी विरोध दिवस को लेकर संयुक्त ट्रेड यूनियन ने दिया धरना
जानकारी के अनुसार कोयला हजारीबाग से लोड कर रजौली बिहार की तरफ जा रहा था. इसी क्रम में कोडरमा थाना के समीप चेक किया गया तो उक्त गाड़ी में कोयला का बोरा लोड था. इसके बाद वाहन को जप्त कर कोडरमा थाना परिसर में रखा गया. इस मामले में कोडरमा थाना में मामला दर्ज करते हुये पकड़े गए तीनों लोगों को जेल भेज दिया गया.