
Ranchi: आइआइटी खड़गपुर का एनुअल कल्चरल व सोशल फेस्ट स्प्रिंग फेस्ट 2020 अपने 61 वें साल में प्रवेश कर रहा है.
वर्ष 2020 के लिए यह आयोजन 24 से 26 जनवरी 2020 तक किया जायेगा. यह फेस्ट एशिया के किसी भी शैक्षणिक संस्थान का होनेवाला सबसे बड़ा फेस्ट है.
इसमें देश भर के तमाम संस्थानों के 40 हजार से अधिक प्रतिभागी शामिल होते हैं और अपने हुनर का जौहर दिखाते हैं.


इसे भी पढ़ें – #JharkhandElection2019: कौन होगा हटिया और रांची से बीजेपी का उम्मीदवार, हो रही लॉबिंग, रोज ही कट और जुड़ रहे नाम




देश के बड़े शहरों में ऑडिशन
इसमें कई तरह के इवेंट्स होते हैं, जिसमें शामिल होने के लिए देश के तमाम बड़े शहरों में ऑडिशन का आयोजन किया जाता है.
इस साल नुक्कड़ नाटक, एसएफ आइडल, एकल नृत्य, युगल नृत्य और समूह नृत्य जैसे इवेंट्स का प्रारंभिक आयोजन दिल्ली, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद, अहमदाबाद, नागपुर, पटना, लखनऊ, चंडीगढ़ व जयपुर सहित 11 शहरों में आयोजित किया गया.
इस साल देश के सभी स्थानों में आयोजित प्रारंभिक कार्यक्रम में जिस तरह की भीड़ उमड़ी, उसको देखते हुए दिसंबर में आयोजित होने जा रहे वाइल्ड फायर (रॉक बैंड प्रतियोगिता) में काफी भीड़ की उम्मीद हो रही है.
इसे भी पढ़ें – #BJP विधायक दल के नेता चुने गये #Fadnavis, कहा, जनादेश भाजपा-शिवसेना गठबंधन के लिए, जल्द सरकार बनायेंगे
रांची में हुआ था स्टैंड अप कॉमेडी का एलिमिनेशन राउंड
गौरतलब हो कि झारखंड के रांची में स्टैंड अप कॉमेडी का एलिमिनेशन राउंड व पोएट्री स्लैम का प्रारंभिक इवेंट आयोजित किया गया था. वहीं ये दोनों ही कार्यक्रम भुवनेश्वर व कोलकाता में भी आयोजित किये गये थे.
इस साल आयोजित होने जा रहे स्प्रिंग फेस्ट में 12 विभिन्न कैटेगरी में 130 से अधिक इवेंट्स होने जा रहे हैं. जहां 35 लाख रुपये तक का इनाम रखा गया है.
हर आयोजित होनेवाले इस फेस्ट का मुख्य आकर्षण स्टार नाइट स्प्रिंग फेस्ट होता है. इस कार्यक्रम में अब तक विशाल-शेखर, शान, फरहान अख्तर, अमित त्रिवेदी, शंकर-एहसान-लॉय, प्रतीक कुहाड़, केके, रघु दीक्षित, यूफोरिया, पेंटाग्राम, सचिन-जिगर जैसे कलाकारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की है.
इसे भी पढ़ें – सीएम के कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को भाजपा की टोपी और अंगवस्त्र पहनाने के खिलाफ अज्ञात पर केस दर्ज