
Ranchi : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से शनिवार को पर्यटन विभाग के अधीन संचालित इंस्टीट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट, कैटरिंग टेक्नोलॉजी एंड अप्लाइड न्यूट्रिशन(IHM) के प्राचार्य डॉ भूपेश कुमार और विभागाध्यक्ष प्रो आलोक आसवाल ने शिष्टाचार मुलाकात कर क्रिसमस की बधाई दी. उन्होंने यहां के विद्यार्थियों द्वारा तैयार केक-बिस्किट भी सप्रेम भेंट किये.
इन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि झारखंड के युवाओं के लिए होटल मैनेजमेंट के क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं. इस दिशा में यह इंस्टीट्यूट विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा के साथ रोजगार के अवसर भी उपलब्ध करा रहा है.
यह सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे संसाधनों और प्रयासों का परिणाम है. यहां के विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए इंस्टीट्यूट में उच्च कोटि की तकनीकी शिक्षा को लेकर और सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं.


इसे भी पढ़ें :BIG NEWS : Omicron का असर, नाइट कर्फ्यू-पार्टी बैन,कई पाबंदियां लागू , जानें आपके राज्य में क्या हैं नए नियम

