
New Delhi : सभी प्रमुख चैनलों की ओर से प्रसारित एग्जिट पोल में भाजपा नीत राजग को बहुमत मिलने का अनुमान लगाए जा रहे हैं.

इसी पृष्ठभूमि में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील किया कि वे अफवाहों एवं एग्जिट पोल पर ध्यान ना दें, वे स्ट्रांग रूम और मतगणना केंद्रों पर डंटे रहें.
इसे भी पढ़ें- एग्जिट पोल्स में एनडीए को बहुमत, विपक्षी दलों की ईवीएम पर ठीकरा फोड़ने की तैयारी
प्रियंका ने कार्यकर्ताओं तो जारी किया ऑडियो संदेश
कार्यकर्ताओं को जारी ऑडियो संदेश में प्रियंका ने कहा कि आपलोग, अफवाहों और एक्जिट पोल से हिम्मत मत हारिये. यह अफवाहें आपका हौसला तोड़ने के लिये फैलाई जा रही है.
इस बीच आपकी सावधानी और भी महत्वपूर्ण बन जाती है. स्ट्रांग रूम और मतगणना केंद्रों पर डटे रहिए और चौकन्ने रहिए. उन्होंने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि हमारी और आपकी मेहनत का फल मिलेगा.
उल्लेखनीय है कि 19 मई को लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान खत्म होने के बाद एग्जिट पोल्स में एनडीए को पूरा बहुमत मिलने की भविष्यवाणी की गयी है. एग्जिट पोल में एनडीए को 300 से ज्यादा सीटों के साथ एक बार फिर से केंद्र में सरकार बनाने के संकेत मिले हैं.
Slide content
Slide content