
Ranchi : झारखंड राज्य स्थापना दिवस 15 नवंबर तक राज्य की सभी ग्रामीण सड़कों को चकाचक करने की तैयारी की जा रही है. ग्रामीण विकास सचिव डॉ.मनीष रंजन ने सभी ग्रामीण कार्य विभाग अंतर्गत कार्यपालक अभियंताओं को इस बाबत दिशा-निर्देश दिया है.
विभागीय सचिव ने इंजीनियरों को कहा है कि तीन माह की अवधि के बीच सभी जर्जर सड़कों को दुरूस्त कर दिया जाये ताकि स्थापना दिवस समारोह में यह घोषणा की जा सके कि पिछले तीन वर्षों बनायी गयी किसी भी ग्रामीण सड़क में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं है. इस पर परिचालन सुचारू है.
इसे भी पढ़ें : रांची में निगम बनाएगा ऑटोमेटिक टॉयलेट, कॉइन डालने पर खुलेगा दरवाजा


डिफेक्ट रहा तो सिक्योरिटी मनी नहीं मिलेगी




ग्रामीण विकास सचिव ने इंजीनियरों को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि सड़क के डिफेक्टस को दूर करायें. किसी भी संवेदक की सिक्यूरिटी डिपोजिट की राशि विमुक्त नहीं की जायेगी. यदि संवेदक के द्वारा डिफेक्ट लाइबिलिटी पीरियड के अंतर्गत डिफेक्ट को दूर नहीं किया जाता है तो उन्हें डिबार करने की भी कार्रवाई की जायेगी. सचिव ने इंजीनियरों को भी चेतावनी दी है कि निर्देशों को अनुपालन नहीं हुआ तो इंजीनियरों पर भी अनुशासनिक कार्रवाई होगी.
इसे भी पढ़ें : BIG B के बंगले सहित 3 रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी , 2 लोग हिरासत में