
Ranchi : राजधानी रांची में इलाज के पैसे नहीं जमा किये जाने के कारण लाश को 24 घंटे से ज्यादा समय तक रोके रखे जाने का मामला सामने आया है. नामकुम प्रखंड के महिलोंग पंचायत के बड़कुम्बा निवासी लूकस कच्छप का शव रांची के प्रभावती अस्पताल प्रबंधक ने 24 घंटे तक इसलिए रखा कि अस्पताल के द्वारा मांगी गयी रकम पीड़ित परिजन पूरी नहीं कर पा रहे थे. इसलिए परिजनों को डेड बॉडी नहीं सौंपा जा रही थी.
इसे भी पढ़ें:पारा शिक्षकों के मानदेय में हर साल 10 फीसदी की बढ़ोतरी, केस वापस लेगी सरकार
60 हजार रुपये के लिए शव सोमवार शाम 5 बजे से ही अस्पताल में पड़ा हुआ था. गरीब परिवार के लोग पैसे की जुगाड़ में इधर-उधर भटक रहे थे. इधर मृतक की पत्नी और उसकी छोटी बच्ची का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था.


कोई भी जनप्रतिनिधि उनके दुख में सामने नहीं आया. बताया गया कि आसपास के लोगों ने पैसा का जुगाड़ करके अस्पताल में मंगलवार दोपहर में जमा किया तब अस्पताल प्रबंधन ने लाश परिजनों को सौंपी.


इसे भी पढ़ें:वर्ष 2022 की सरकारी छुट्टी घोषित, कर्मचारियों को 33 दिन का अवकाश