
Ranchi/Hazaribagh: हजारीबाग में पुलिस ने अंगों थाना क्षेत्र के खुटवार गांव स्थित जंगल से पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त कार्रवाई में आईईडी बम बरामद किया है. जंगल से बरामद बम जूट की बोरी में रखा हुआ था. हजारीबाग एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई. एसपी को जानकारी मिली थी कि अंगों थाना क्षेत्र के खुटवार के जंगल में जूट की बोरी में विस्फोटक सामग्री होने की संभावना है. सूचना के सत्यापन के लिए हजारीबाग पुलिस, बीडीडीएस टीम, झारखंड जगुवार और सीआरपीएफ 22 बटालियन के साथ संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान चलाया गया. जिसमें आईईडी बम बरामद किया गया. बरामद आईईडी बम को बीडीडीएस के टीम के द्वारा मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें: Ranchi : नगड़ी में अपराधियों ने व्यक्ति को गोली मार कर किया घायल