
New Delhi: (भाषा) आईडीबीआई बैंक ने बचत खाता खोलने तथा उसे चालू करने में उपभोक्ताओं की मदद के लिए मोबाइल और वेब आधारित नयी सेवा की शुरुआत की है.
इसे भी पढ़ेंः पलामू : भाजपा के गढ़ में चतरा के सांसद प्रत्याशी का विरोध, लगे पोस्टर को भाजपा नेत्री ने जलाया
बैंक ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि इसके जरिये उपभोक्ता आधार ई-केवाईसी या क्यूआर कोड पद्धति के जरिये अपना खाता खोल सकते हैं और उसे सक्रिय कर सकते हैं.


बैंक ने कहा कि इससे कागजी काम से छुटकारा मिलेगा. इसके जरिये बैक खाता चंद मिनटों में सक्रिय हो जायेगा और उपभोक्ताओं को बेहतर अनुभव मिलेगा. इस तरह से खाता खोलने वाले उपभोक्ता बैंक की किसी भी शाखा से चेक बुक और डेबिट कार्ड हासिल कर सकते हैं.




इसे भी पढ़ेंः जानिये क्रिकेट वर्ल्ड कप टीम का चयन करनेवाले एमएसके प्रसाद और अन्य चयनकर्ता खुद कितना खेले