
Ranchi: दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की वुमन मेंबर्स इम्पावरमेंट डायरेक्टोरेट, नयी दिल्ली की ओर से 19 फरवरी को स्वर्ण भूमि बैंक्वेट हाल में सेमिनार का आयोजन किया जायेगा. सेमिनार का विषय “महिला सशक्तिकरण और महिला चार्टर्ड एकाउंटेंट्स कैसे अपने कैरियर को नई ऊचाइंयों तक ले जायें” होगा. सेमिनार की मुख्य अतिथि आइएएस अधिकारी नैंसी सहाय होंगी.
इसे भी पढ़ें: मैट्रिक-इंटरः इस बार दोगुने परीक्षा केंद्र, हर केंद्र पर CCTV कैमरे
इस सेमिनार में “महिला प्रोफेशनल कैसे अपने कैरियर को आगे ले जा सकते हैं, स्टार्ट अप का फायदा कैसे प्राप्त कर सकती हैं, डिजिटल टेक्नोलॉजी कैसे महिला उधमियों और प्रोफेशनल्स के लिए फायदेमंद है” इस पर विस्तृत परिचर्चा होगी. सेमिनार फिजिकल और वर्चुअल दोनों मोड में होगी. वर्चुअल मोड द्वारा यह कार्यक्रम पूरे देश में प्रसारित होगा. उक्त जानकारी ‘दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया’, रांची शाखा के सचिव सीए प्रभात कुमार ने दी.
इसे भी पढ़ें: कॉन्ट्रैक्ट कर्मियों ने JPSC के लिये उम्र सीमा में 10 वर्ष की मांगी छूट