
Ranchi: आईएस पूजा सिंघल, पति अभिषेक झा और सीए की मुश्किलें बढ़ने वाली है. ईडी की टीम ने छापेमारी के दौरान आईएस पूजा सिंघल, पति अभिषेक झा और सीए सुमन कुमार सिंह की सभी मोबाइल और लैपटॉप को जब्त कर सीएफएसएल को सौंपा था. अब सीएफएसएल ने इन सभी मोबाइल और लैपटॉप की जांच कर ईडी को वापस सौंप दिया है. ईडी की टीम को मोबाइल और लैपटॉप से कई ऐसे अहम सुराग मिले हैं, जिससे आईएस पूजा सिंघल, पति अभिषेक झा और सीए सुमन कुमार सिंह की मुश्किलें और भी बढ़ेगी.
इसे भी पढ़ें:सोरेन परिवार ने झारखंड को किया कलंकित और शर्मसार, बदली कार्यपालिका की परिभाषाः बाबूलाल मरांडी
सीएफएसएल की टीम ने आईएस पूजा सिंघल, पति अभिषेक झा और सीए सुमन कुमार सिंह की सभी चैट डिटेल्स निकाल ली है. इन सभी चैट डिटेल्स को ईडी को सौंप दी गई है. इस चैट में कई बड़े बड़े अधिकारियों के चैट मिले हैं.



बताया जा रहा है कि चैट के माध्यम से पैसे की लेनदेन किया जाता था. इस मामले में ईडी जल्द ही कई बड़े अधिकारियों को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुला सकती है.


