
Ranchi: आईएएस पूजा सिंघल मामले में आज बिल्डर विनय सरावगी से पूछताछ के लिए ED ऑफिस बुलाया गया. सुबह लगभग 10:00 बजे ED ऑफिस पहुंचे थे. बिल्डर विनय सरावगी से 2 घंटे तक ईडी ने पूछताछ किया है. जैन समाज से जुड़ी कुछ जमीन की मामलों के बारे में पूछताछ के लिए बुलाया गया था. बता दें कि ईडी बिना समन जारी किए कई ऐसे लोगों को पूछताछ के लिए बुला रही है. बिल्डर विनय सरावगी ने बताया कि ईडी को जमीन से संबंधित कुछ सवाल पूछने थे. इसी के लिए बुलाया गया है. फिलहाल मुझे बुला छोड़ दिया गया है.
ये भी पढ़े : दरभंगा में 79 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला, SSP ने SI रैंक के अधिकारियों को सौपीं नई जिम्मेदारी

