
Jamshedpur : सोनारी थाना क्षेत्र के खुंटाडीह की रहने वाली रिंकी दास को थाना में पति की प्रताड़ना की शिकायत करना महंगा पड़ गया. अब उसका पति राज दास उसे जाने से मारने की धमकी दे रहा है. इसकी शिकायत करने रिंकी शुक्रवार को एसएसपी ऑफिस पहुंची. उसने पति के अलावा अपनी ननद शिवानी दास पर भी धमकी देने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है. राज दास पेशे से वाहन चालक है. पीड़िता ने बताया कि वह उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया करता है. इससे त्रस्त होकर उसने सोनारी थाने में पति की शिकायत की थी. पुलिस ने उसे समझा-बुझाकर थाना से छोड़ दिया था. उसके बाद घर आने पर वह उसे जान से मारने की धमकी देता है. उसकी ननद भी धमकी देने से बाज नहीं आती है. पीड़िता को डर है कि कहीं उसके साथ कोई अनहोनी न हो जाए. उसने पुलिस प्रशासन से अपनी सुरक्षा के प्रति आश्वस्त करने की मांग की है.
शादी के हो चुके हैं 21 साल
रिंकी ने बताया कि उसका पति पेशे से वाहन चालक है. उसके साथ उसकी शादी के 21 साल हो चुके हैं. उनके तीन बच्चे भी हैं. बावजूद इसके उसे अभी भी प्रताड़ित किया जाता है.


इसे भी पढ़ें- ओमिक्रोन से बचाव के लिए राज्यों को किस तरह से मदद करेगी सरकार : सांसद गीता कोड़ा ने सदन में उठाया सवाल



