
Jamshedpur : आजादनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली सुमैला परवीन पर अपने पति शब्बीर के खिलाफ झूठा मामला दर्ज करवाकर जेल भेजवाने का आरोप लगाते हुए ससुराल पक्ष के लोगों ने सोमवार को एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन से इसकी शिकायत की.
पति सऊदी में करता है नौकरी
मामले में कहा गया है कि सुमैला का पति सऊदी में नौकरी करता है. ज्वाइंट अकाउंट से पति खाते से रुपये निकालती है. आरोप लगाया कि सुमैला गलत तरीके से रुपये निकालकर खर्च करती है.
इसे भी पढ़ें- आदित्यपुर से जमशेदपुर होते हुए घाटशिला-जादूगोड़ा में फैला ब्राउन शुगर का अवैध धंधा