
Ranchi: राजधानी रांची के कांके थाना क्षेत्र स्थित सुकुरहुट्टू गांव में पति ने अपनी पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी है. मृतका का नाम जुलेखा खातून है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की और आरोपी पति मिनहाज मंसूरी को गिरफ्तार कर लिया है. कांके थाने की पुलिस ने बताया कि आपसी विवाद में पति ने अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या की है. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ किया जा रहा है.