
Supaul: जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के पिपरा बाजार में आपसी विवाद में एसिड अटैक को अंजाम दिया गया है. इस घटना में 2 महिला समेत एक किशोर घायल हो गया है. तीनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरा में भर्ती कराया गया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया था. जिसके बाद गुस्साए पति ने बाथरुम में रखे एसिड को अपनी पत्नी के ऊपर उड़ेल दिया. एसिड शरीर पर पड़ने के बाद महिला काफी तेज चीखने लगी. महिला के चीखने की आवाज सुनकर पड़ोस की रहने वाली एक अन्य महिला और उसका भतीजा बचाने के लिए आया. लेकिन बचाने के क्रम में महिला और उसका भतीजा भी एसिड की चपेट में आ गए, जिससे दोनों जख्मी हो गए. जिसके बाद महिला और उसके भतीजे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति मौके से फरार बताया जा रहा है. पिपरा पुलिस आरोपी के खोजबीन में जुटी हुयी है.