
Ranchi: रांची के गोंदा थाना क्षेत्र में पति-पत्नी की बेरहम से हत्या कर दी गयी है. पुलिस ने एक कमरे से तेत्रू पाहन और उनकी पत्नी लखिया देवी का खून से लथपथ शव बरामद किया है. प्रथमृदष्टया माना जा रहा है कि इन दोनों की हत्या चाकू से गोद कर की गयी है. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. सूचना के बाद गोंदा पुलिस सहित आलाधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और मामले की तफ्तीश की जा रही है.
मृतक के रिश्तेदार ने बताया कि दोपहर में इस बात की जानकारी मिली और तत्काल पुलिस को सूचना दी. रिश्तेदार ने बताया इनका किसी से कोई कभी झगड़ा पहले नहीं हुआ था. यह सब कैसे हो गया, पता नहीं चल पा रहा है.
घटना के बाद एफएसएल की टीम पहुंची हुई है और घटनास्थल से सबूत इकट्ठे किये जा रहे हैं. जिस कमरे में लाशें पड़ी थीं, उसका किवाड़ बंद था. पुलिस ने बताया कि घर का दरवाजा अंदर से बंद नहीं था.