
Koderma : नगर पंचायत कोडरमा के सभागार में कार्यपालक पदाधिकारी जितेन्द्र कुमार जैसल की अध्यक्षता में मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) घटक-03 के तहत बोनाकाली किफायती आवास परियोजना के अंतर्गत आवास मेला का आयोजन किया गया. आवास मेला में विभिन्न बैंकर्स जैसे एचडीएफसी बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक ने भाग लिया.
आवास मेले के दौरान एचडीएफसी बैंक, झुमरी तिलैया से आये प्रतिनिधि के द्वारा लाभुकों को आवास ऋण के बारे में जानकारी दी गयी. साथ ही लोगों को बोनाकाली किफायती आवास परियोजना के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया. इस क्रम में कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि इस आवास परियोजना के अंतर्गत प्रति आवास की कीमत 5.61 लाख रुपये निर्धारित है.
इसे भी पढे़ं : कोडरमा में जल्द शुरू होगी ‘बेलगाम आशिक’ की शूटिंग
2.50 लाख रुपये लाभुकों को अनुदान के रूप में दिये जा रहे हैं
केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा 2.50 लाख रुपया लाभुकों को अनुदान के रुप में दिया जा रहा तथा लाभुक का अंशदान 3.12 लाख रुपये निर्धारित होगा. प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) घटक-03 के तहत दिये जाने वाले आवास में एक रुम, एक हॉल, कीचन, बॉथरुम तथा बालकोनी की सुविधा दी जा रही है. लाभुक मात्र 5 हजार रुपये देकर पंजीयन करा सकते हैं.
शेष राशि पांच आसान किस्तों में जमा कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ लेने हेतु वैसे लाभुक जो नगर पंचायत कोडरमा में 17 जून 2015 से पहले निवास कर रहे हों तथा जिनका अपना पक्का मकान नहीं है या किराये के मकान में रह रहे हों, साथ ही वार्षिक आय 3 लाख रुपये से कम हो. इस योजना के अंतर्गत अभीतक कुल 19 लोगों के द्वारा आवास हेतु पंजीयन करा लिया गया है. इस मौके पर नगर प्रबंधक राज कुमार वर्मा व विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि व लाभुक मौजूद थे.
इसे भी पढे़ं : राज्य सरकार अराजपत्रित कर्मियों को कर रही नजरअंदाज, एक लाख 80 हजार लोगों में असंतोष: संघ