
Chakradharpur : बारिश के कारण सोमवार की रात चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत ईटोर पंचायत के पारिया गांव में मिट्टी का कच्चा मकान गिर गया जिससे पीड़ित परिवार को हजारों रुपए का नुकसान हुआ. जानकारी के मुताबिक मिट्टी के कच्चे मकान में विधवा सावंती गोप अपने परिवार के साथ रहती है. रोजाना की तरह महिला परिवार के साथ रात का भोजन करने के बाद सो गई. आधी रात को अचानक मकान का कुछ हिस्सा गिर गया. इस हादसे में किसी को चोट नहीं पहुंची, परंतु घर के अंदर रखा गैस चूल्हा, चौकी, चारपाई, बर्तन, बक्सा आदि सामान क्षतिग्रस्त हो गये जिससे विधवा महिला को हजारों रुपए का नुकसान हुआ. मंगलवार की सुबह सूचना मिलने के बाद ग्रामीण मुंडा सुभाकर बादिया पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और क्षतिग्रस्त सामान का आंकलन करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी से मुआवजा की मांग की. बांदिया ने कहा के विधवा महिला मजदूरी करके अपना व परिवार का गुजर-बसर करती है. महिला को प्रधानमंत्री आवास योजना से जोड़ने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी को पत्र लिखा जाएगा. मौके पर नारायण ताती समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- Chakradharpur: चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय में ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण प्रणाली पर उन्मुखीकरण कार्यशाला