
Giridih. गिरिडीह में कोरोना काल में नियम कानून को ताक पर रखकर होटल चलाना संचालकों को महंगा पड़ा है. प्रशासन से गिरिडीह शहर के 3 बड़े होटलों को सील कर दिया है.
ये भी पढ़ें- उपभोक्ताओं ने कहा- जेबीवीएनएल का पीटिशन हैरान करने वाला, इससे कैसे नयी दरें तय हो सकती हैं
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से प्रशासन को शिकायत मिल रही थी कि शहर के कई होटल और रस्टोरेंट संचालक नियम कानून को ताक पर रखकर लोगों को अपने यहां ठहरा रहे हैं. शिकायत मिलने के बाद प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी सयैद रियाद सदर अनुमंडल पदाधिकारी प्रेरणा दीक्षित देर शाम कई होटल्स में छापेमारी की.






छापेमारी के दौरान दोनों अधिकारियों ने पाया कि कई होटल संचालक नियम कानून को ताक पर रखकर होटल संचालित कर रहे हैं. इसके बाद प्रशासन ने होटल संचालकों को जमकर फटकार लगाया और होटल वैष्णव को सील कर दिया.
ये भी पढ़ें- ठेकेदार की हत्या करने आये पहाड़ी चीता उग्रवादी संगठन और पुलिस में मुठभेड़, एक की मौत तीन गिरफ्तार
दोनों अधिकारियों ने होटल गैली, होटल निखर, होटल वाटिका, शिव मोहल्ला के गार्डन व्यू के अलावे काई होटलों में छापेमारी किया। गार्डन व्यू में जहां किसी रूम में यात्री नहीं दिखे. वहीं होटल निखर, होटल गैली को सील कर दिया गया. जबकि अम्बेडकर चौक के नटराज मिठाई दुकान और होटल अशोका को भी बंद करा दिया गया.
bookmarked!!, I like your blog!
I like this website very much, Its a very nice office to read and incur information.
I like the valuable information you provide in your articles.
Thank you ever so for you article post.
Like!! Thank you for publishing this awesome article.