
Sahibganj : जिले के रांगा थाना क्षेत्र के तलबडिया में सड़क हादसे में नौ लोग घायल हो गए है. जिसमें दो की हालत गंभीर बनी हुई हैं. घटनास्थल पर प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक टेंपो और हाईवा के सीधे टक्कर से ऑटो में सवार 9 लोग बुरी तरह से घायल हो गए. जिसमे 2 की हालत नाजुक है. सभी घायलों को बरहरवा स्वास्थ केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जिसमें 2 लोगो की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा कि ऑटो बरहेट की तरफ से बरहरवा की ओर आ रही थी और हाइवा बरहरवा से बरहेट जा रही थी. इसी बीच तलबडिया के पास-सामने आ रही टेम्पू का संतुलन बिगडा और सीधे हाइवा जा टकराई. जिससे ऑटो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. आनन-फानन में वहां के ग्रामीणों ने सभी घायल को बरहरवा स्वास्थ केंद्र इलाज के लिए लाया. जहां सभी का इलाज जारी है.
इसे भी पढ़ें: IAS पूजा सिंघल और CA सुमन की बढ़ी न्यायिक हिरासत की अवधि