
New Delhi : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई कथित हिंसा के कारणों की पड़ताल करने और राज्य में जमीनी हालात का जायजा लेने के लिए चार सदस्यीय दल का गठन किया है.
अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव के नेतृत्व में दल पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हो गया है.
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को पश्चिम बंगाल सरकार से राज्य में चुनाव के बाद हुई हिंसा की विस्तृत रिपोर्ट सौंपने को एक बार फिर कहा और ‘‘समय गंवाए बिना’’ ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने को भी कहा गया.


इसे भी पढ़ें :बंगाल हिंसा : मृतकों के आश्रितों को 2-2 लाख देगी ममता कहा, बार-बार भाजपा नेताओं के आने से राज्य में बढ़ रहा संक्रमण


कूच बिहार हिंसा के पुलिस अधीक्षक सस्पेंड
इधर, पदभार ग्रहण करने के कुछ ही घंटों बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल करते हुए 29 वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है.
राज्य सरकार ने कूच बिहार जिले के पुलिस अधीक्षक देबाशीष धर को सस्पेंड कर दिया है. बनर्जी ने इस घटना को लेकर पहले ही सीआईडी जांच के आदेश दिए हैं.
राज्य के विभिन्न हिस्सों में चुनाव बाद हुई हिंसा में मंगलवार तक कम से कम छह लोगों की मौत हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें :Good News : केंद्र ने विकलांगता प्रमाणपत्र ऑनलाइन जारी करना अनिवार्य किया