
- बोकारो डीआइजी करेंगे मामले की जांच, डीजी होमगार्ड को सौंपेंगे रिपोर्ट
Ranchi: होमगार्ड जवानों की समस्याओं एवं ड्यूटी के नाम पर बोकारो होमगार्ड डीएसपी पर पैसा वसूली का आरोप लगा है. इसपर डीजीपी एमवी राव ने संज्ञान लेते हुए बोकारो डीआइजी को जांच का आदेश दिया है और जल्द से जल्द डीजी होमगार्ड को इसकी रिपोर्ट सौंपने को कहा है.
इसे भी पढ़ें – Corona: 1030 नये संक्रमित मिले जिनमें 412 सिर्फ रांची से, 6 मौतें, झारखंड का कुल आंकड़ा 17572
डीजीपी से की गयी थी शिकायत
@Digbokaro please enquire and submit report to DG HG & FS at the earliest.
— Mandava V Rao (@MVRaoIPS) August 7, 2020
एस कुमार नाम के व्यक्ति ने ट्विटर पर भी राव को शिकायत करते हुए कहा था कि क्षमा चाहते हुए जानना है कि ऐसी कौन सी मजबूरी है जो होमगार्ड जवानों को बोकारो होमगार्ड डीएसपी साहब के हाथों से जवानों को शोषण ड्यूटी के लिए पैसा की वसूली करायी जाती है.
इस तरह की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी ने मामले की जांच का आदेश दिया.
इसे भी पढ़ें – ऐसा क्या है कि कई आरोपों के बाद ASI शाह फैजल रांची में ही 11 साल से हैं, हर SSP के बन जाते हैं करीबी