
Mumbai: नया साल शेयर बाजार में इंवेस्ट करनेवाले लोगों के लिए खुशखबरी लेकर आया है. सोमवार को मजबूत शुरुआत के साथ घरेलू इक्विटी बाजार ने लाइफ टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाया.
बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स सेंसक्स 48 हजार के आंकड़े को पार कर गया. बीएसई का सेंसेक्स पिछले बंद हुए स्तर 47868.98 में 240.17 अंकों की बढ़त के साथ 48109.17 पर खुला. वहीं, 48168.22 के उच्च स्तर तक चला गया.
नये साल के हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में तेजी निफ्टी में भी देखने को मिली. पिछले बंद स्तर 14018.50 में 85.85 अंकों की बढ़त के साथ 14104.35 पर सोमवार को खुला. इसके बाद 14114.15 के उच्च स्तर तक गया. हालांकि, 14080.15 के निम्नस्तर तक भी निफ्टी में गिरावट दर्ज की गयी.
इसे भी पढ़ें- इंजीनियरिंग एस्पिरेंट्स के लिए 7 जनवरी है महत्वपूर्ण, शिक्षा मंत्री करेंगे जेईई एडवांस्ड के तारीखों की घोषणा
मारुति, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा सहित कई कंपनियों के शेयर उछले
सोमवार को रिलायंस के अलावा सभी कंपनियों के शेयर हरे निशान पर खुले. इनमें मारुति, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज ऑटो, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, ओएनजीसी, टीसीएस, आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई आदि शामिल हैं.
निवेशकों को सावधानी बरतने की सलाह
भारत में कोरोना वायरस की दो वैक्सीनों कोविशील्ड और कोवाक्सीन को तीन जनवरी रविवार को मंजूरी मिलने की खबर का उत्साह अगले ही दिन सोमवार को इक्विटी बाजार के पहले सप्ताह के पहले कारोबारी दिन देखने को मिला. हालांकि, विश्लेषकों ने बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहने की संभावना जतायी है. साथ ही निवेशकों को सावधानी बरतने की सलाह दी है.
इसे भी पढ़ें : लंदन में 19 करोड़ की बेनामी संपत्ति मामले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वॉड्रा पर कसा शिकंजा
भारत में कोरोना वायरस की दो वैक्सीनों कोविशील्ड और कोवाक्सीन को तीन जनवरी रविवार को मंजूरी मिलने की खबर का उत्साह अगले ही दिन सोमवार को इक्विटी बाजार के पहले सप्ताह के पहले कारोबारी दिन देखने को मिला. हालांकि, विश्लेषकों ने बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहने की संभावना जतायी है. साथ ही निवेशकों को सावधानी बरतने की सलाह दी है.
मालूम हो कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया का वैक्सीन ‘कोविशील्ड’ प्राथमिक वैक्सीन होगा, जिसका उपयोग किया जायेगा. जबकि, ‘कोवाक्सीन’ को आपातकालीन उपयोग के लिए रखा जायेगा. कोवाक्सीन अभी तीसरे चरण के परीक्षणों से गुजर रहा है.
इसे भी पढ़ें : आदिवासी लड़कियां कैसे खेलों में कर रहीं शानदार प्रदर्शन, सरकार करा रही है शोध