
Ranchi: झारखंड की अंडर-19 जूनियर टेनिस बॉल क्रिकेट बालक टीम की घोषणा कर दी गयी है. झारखंड टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि हिरोहीत लोहार के नेतृत्व में टीम की घोषणा कर दी गई है. टीम इस प्रकार हैं- सूरज बावरी, सुमित कंडुलना (धनबाद), अंकुश राउत, प्रीत राउत, सौरव कुमार, अंकित कुमार, किशन दुबे, आकाश कुमार (दुमका), अमित गुप्ता, शिवम कुमार, ललन कुमार (साहेबगंज), आदित्य कुमार, रोहित कुमार (रांची).
इसे भी पढ़ें : टेरर फंडिंग मामले में सोनू अग्रवाल को राहत नहीं, पेशी में छूट देने से NIA कोर्ट का इनकार
टीम मैनेजर के तौर पर दीपू बावरी टीम के साथ रहेंगे. कोच की जिम्मेदारी मो शाकिब आलम की है. झारखंड टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव अजय कुमार साव के अनुसार बालिका टीम स्कूलों में परीक्षा होने के कारण नहीं चुनी जा सकी है. इस कारण प्रतियोगिता में लड़कियों की टीम भाग नहीं ले रही है. बालक टीम राउरकेला जयनगर ट्रेन द्वारा धनबाद से दरभंगा (बिहार) के लिए आज प्रस्थान करेगी.


गौरतलब है कि दरभंगा में 29वीं जूनियर राष्ट्रीय टेनिस बॉल क्रिकेट चैम्पियनशिप का आयोजन होना है. टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के द्वारा इसका आयोजन 6-9 अप्रैल तक किया जा रहा है.


इसे भी पढ़ें : U-14 रग्बी राष्ट्रीय चैंपियनशिप: प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंची झारखंड की टीम