
RANCHI: हिनू में फन सिनेमा के नजदीक बुधवार को जमीन कारोबारी अल्ताफ अंसारी की हत्या के मामले में प्राथमिकी दर्ज हो गई है. डोरंडा थाना में मृतक अल्ताफ की पत्नी शमामा फिरदौस ने डोरंडा वार्ड 49 की पार्षद जमीला खातून, उसके पति रिजवान अहमद, मो. शकील, राजू खान और अली खान पर हत्या की नामजद और पांच-छह अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. दर्ज प्राथमिकी में आरोप है कि इन्हीं लोगों ने षडयंत्र रच कर अल्ताफ की हत्या कर दी है. आपको बता दें कि पुलिस अभी तक इन पांच नामजद आरोपियों में से किसी को भी गिरफ्तार नहीं कर सकी है. पुलिस की लगातार छापेमारी चल रही है. एएसपी हटिया विनीत कुमार के नेतृत्व में एसआईटी की टीम आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है.
इसे भी पढ़ें : बेतिया में 8 लोगों की मौत, परिजन बोले- जहरीली शराब पीने से गई जान
इधर गुरुवार को अल्ताफ की मां व पत्नी ने कहा कि पुलिस आरोपियो को गिरफ्तार नहीं कर रही है. परिजनों ने यह भी कहा है कि अगर एक जुलाई को दिए गए आवेदन पर पुलिस ने कार्रवाई की होती तो अल्ताफ की हत्या नहीं हुई होती. घटना के बाद अल्ताफ के परिजनों को रो रो कर हाल बुरा है. उसकी मां का कहना है कि उसे तब ही इंसाफ मिलेगा जब पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर फांसी की सजा नहीं दिला देती.

