
Giridih : गीता जयंती और शौर्य दिवस के मौके पर रविवार को हिंदू संगठन विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के गिरिडीह इकाई द्वारा शहर में शौर्य संचलन का आयोजन किया गया. शौर्य संचलन की सुरक्षा को लेकर पुलिस अधिकारी और जवान भी हर उन इलाकों में तैनात थे.
इसे भी पढ़ेंः JPSC परीक्षा विवादः AJSU Party ने की जेपीएससी अभ्यर्थी न्याय वीडियो कैंपेन की शुरुआत
इस दौरान सदर एसडीएम विशालदीप खलको के साथ सदर एसडीपीओ अनिल सिंह, डीएसपी संजय राणा, नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी भी सुरक्षा को लेकर मुस्तैद दिखे. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल से निकले शौर्य संचलन को लेकर इस दौरान स्कूल में पहले हिंदू संगठन विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के अधिकारियो का स्वागत भगवा अंग वस्त्र भेंट कर किया गया.



इसे भी पढ़ेंः सावधान : पिकनिक के माहौल में पार्कों में भीड़ बढ़ने के साथ सक्रिय हुआ बाइक चोर गिरोह



मौके पर संगठन के विभाग प्रमुख मनोज चंद्रवंशी, प्रवीण चंद्रा, जिला संयोजक रितेश पांडेय, सह संयोजक सुरेश रज्जक, आरएसएस के ब्रज नंदन, रविंद्र स्वर्णकार और कुंदन केशरी समेत कुमार सौरभ, मिथुन चंद्रवंशी को भगवा वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान संगठन के नेताओ ने वर्करों को संबोधित करते हुए मार्गदर्शन किया.
इसे भी पढ़ेंः बिहार में अब ई- क्लीनिक के जरिए मरीजों को मिलेगी सलाह