
Mathura:अखिल भारत हिंदू महासभा ने छह दिसंबर यानी आज मथुरा स्थित शाही मस्जिद ईदगाह में हनुमान चालीसा का पाठ और लड्डू गोपाल का अभिषेक करने के ऐलान से प्रशासन के हाथ-पैर फूले हुए हैं. एहतियातन पुलिस व प्रशासन ने सभासभा के पदाधिकारियों की धरपकड़ शुरू कर दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार संगठन के प्रदेश प्रवक्ता संजय हरियाणा समेत पांच पदाधिकारियों को घरों में नजरबंद किया गया है. चार को हिरासत में लेकर थाने पर बैठाया गया है. संगठन की योजना है कि मंगलवार को अपराह्न 12 बजे वह गुपचुप तरीके से ईदगाह पहुंचेंगे.
संगठन की ओर से दावा किया गया है कि दूसरे जगह से भी संगठन से जुड़े लोग मथुरा पहुंच रहे हैं. महासभा की इस घोषणा के बाद शाही मस्जिद ईदगाह और श्रीकृष्ण जन्मस्थान जाने वाले सभी मार्गों पर पुलिस तैनात कर दी गई है. इतना ही नहीं ईदगाह व श्रीकृष्ण जन्मस्थान जाने वाली कई सड़कों पर आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया गया है. इधर, सूत्रों से पता चला है कि संगठन के लोग गुपचुप तैयारी में जुटे हैं. इधर, पुलिस व प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है.