
Jamshedpur : जमशेदपुर के मानगो में आयोजित हिंदू धर्म सभा में भाग लेने के लिए गोवर्धन मठ पुरी पीठाधीश्वर जमशेदपुर पहुंच गये हैं. वे ट्रेन से टाटानगर पहुंचे जहां बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के प्रतिनिधि एकत्रित हुए और उनका स्वागत किया. वहां से कड़ी सुरक्षा के बीच शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती धर्म सभा स्थल मानगो डिमना रोड शिव धाम चंद्रावती नगर के लिए रवाना हुए.
हिंदू धर्म सभा में हिंदू राष्ट्र एवं भव्य भारत निर्माण विषय पर मंथन होगा. इधर, स्वामी के आगमन को लेकर ट्रेन के साथ स्टेशन के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा जवानों की चौकसी थी. सौ से ज्यादा कार व बाइक के काफिले में श्रद्धालुओं ने स्वामी को सम्मेलन स्थल पर जयकारे के साथ पहुंचाया. पुलिस के जवानों के साथ -साथ पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सदस्य बाइक से स्कॉट करते नजर आए.
ये भी पढ़ें- BREAKING NEWS : दो साल तक किस पुनीत भार्गव की इनोवा पर सवारी करते रहे रघुवर दास, ED के छापे के बाद कहां गयी गाड़ी?