
Jamshedpur : साकची गुरुनानक उच्च विद्यालय में बुधवार को राष्ट्रीय हिंदी दिवस मनाया गया. इस मौके पर निबंध, चित्रांकन एवं काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसमें एक सौ से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए. चित्रांकन प्रतियोगिता में महक कुमारी पहले, रामानंद कुमार दूसरे एवं सुधा कुमारी तथा रणवीर मुखी तीसरे स्थान पर रही. निबंध प्रतियोगिता में तुषार पटेल पहले स्थान पर नंदनी कुमारी, दूसरे स्थान पर श्रुति रही. इसी तरह काव्य पाठ प्रतियोगिता में राजू प्रसाद पहले, खुशबू कुमारी दूसरे एवं प्रवीण कुमार तथा प्रभजोत कौर तीसरे स्थान पर रहे. हिंदी दिवस आयोजन में हिंदी शिक्षिका रंजीत कौर गिल की सराहनीय भूमिका रही. कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की कैप्टन दिशु कुमारी ने किया. इस दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक कुलविंदर सिंह एवं सहायक शिक्षिका चरणजीत कौर ने अपने विचार रखे. प्रभारी प्रधानाध्यापक कुलविंदर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि भारत की एकता-अखंडता में हिंदी की बड़ी भूमिका रही है. इसे देखते हुए ही हिंदी को राष्ट्रभाषा के रूप में स्वीकार किया गया. हिंदी को लोकप्रिय बनाने एवं व्यवहारिक प्रयोग में हिंदी फिल्म गीतों और कवियों की खास भूमिका रही है.
