
Ranchi : झारखंड सरकार स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग हाईटेक विद्यालय तैयार करने की योजना बना रही है. इस योजना के तहत राज्य के 80 स्कूलों को हाईटेक बनाने का प्रयास किया जाएगा. इस योजना में 17 जिलों के प्लस टू स्कूल, जिला स्कूल सहित हाई स्कूलों को हाईटेक बनाया जायेगा. इसके अलावा इस श्रेणी में तीन जिलों के बालिका विद्यालय, पांच जिलों के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय और दो जिलों के अंग्रेजी माध्यम वाले मॉडल स्कूल भी शामिल होंगे. इस तरह के कुल 80 स्कूल होंगे, जिन पर 488.80 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. इतना ही नहीं इन सभी स्कूलों को सीबीएसई से मान्यता भी दिलायी जायेगी. इन 80 स्कूलों में से 27 स्कूलों के नाम सार्वजनिक किये गये हैं. इसमें रांची जिला से चार स्कूल हैं, जिन्हें हाईटेक विद्यालय बनाकर सीबीएसई की मान्यता दिलायी जायेगी.
सीबीएसई से मान्यता प्राप्त होने वाले स्कूल
जिला स्कूल रांची
एसएस प्लस टू हाईस्कूल गुमला
गर्वमेंट नदिया हिंदू हाईस्कूल लोहरदगा
एसएस प्लस टू हाईस्कूल सिमडेगा
जिला स्कूल हजारीबाग
गांधी स्मारक हाईस्कूल रामगढ़
रामरूद्र प्लस टू हाईस्कूल बोकारो
जिला स्कूल धनबाद
जिला स्कूल दुमका
एमएस पुलिस लाइन साहेबगंज
पाकुड़ राज प्लस टू स्कूल पाकुड़
गर्वमेंट प्लस टू हाई स्कूल गोड्डा
जिला स्कूल पलामू
आरके रामा साहू स्कूल गढ़वा
जिला स्कूल चाईबासा
गर्वमेंट प्लस टू बीपीएम बर्मा माइंस जमशेदपुर
एनआर प्लस टू हाईस्कूल सरायकेला
इसे भी पढ़ें- एचईसी सेवानिवृत्त कल्याण परिषद का तीन दिवसीय महाधरना दो फरवरी से
बालिका स्कूल
गर्वमेंट गर्ल्स प्लस टू हाईस्कूल बरियातू रांची
सर जेसी बोस गर्ल्स हाईस्कूल गिरिडीह
मात्री मंदिर बालिका हाईस्कूल देवघर
कस्तूरबा गांधी बालिका स्कूल
कस्तूरबा गांधी बालिका स्कूल नामकुम रांची
कस्तूरबा गांधी बालिका स्कूल, कर्रा खूंटी
कस्तूरबा गांधी बालिका स्कूल, चतरा
कस्तूरबा गांधी बालिका स्कूल जयनगर कोडरमा
कस्तूरबा गांधी बालिका स्कूल, जामताड़ा
मॉडल स्कूल
मॉडल स्कूल कांके रांची
मॉडल स्कूल मनिका लातेहार
इसे भी पढ़ें- गांव के कुएं से मिला छह दिनों से पिठोरिया से लापता सात वर्षीय बच्चे का शव