
Ranchi : राजधानी रांची के मांडर थाना क्षेत्र स्थित मांडर चौक के समीप मंगलवार की शाम सात बजे उच्चके जेवर व्यवसायी से करीब 10 लाख के जेवरात लेकर फरार हो गये. जेवर व्यवसायी का नाम वासुदेव साह है और वह मांडर इलाके के रहनेवाले हैं. बताया जा रहा है कि जेवर व्यवसायी अपने जेवर को बाइक की डिक्की में रख कर घर ले जा रहा था. उसी समय घात लगाये अपराधियों ने डिक्की से करीब 10 लाख के जेवरात उड़ा लिये. इस मामले को लेकर मांडर थाने की पुलिस को सूचना दी गयी है. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और अपराधियों की शिनाख्त में जुटी हुई है. फिलहाल अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो गये हैं. आपको बता दें कि राजधानी रांची में बीते दिनों अपराधियों ने कई जेवर व्यवसायियों को अपना निशाना बनाया है.
इसे भी पढ़ें:उदयपुर : नुपुर शर्मा के समर्थन में 8 साल के बच्चे ने किया पोस्ट, दुकान में घुस कर पिता की हत्या
केस 1- 8 जून को डेली मार्केट थाना क्षेत्र स्थित ओसीसी कंपाउंड में अपराधियों ने जेवर व्यवसायी राजेश पॉल की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी थी.


केस 2- 4 मई को अपराधी लालपुर थाना क्षेत्र स्थित वर्दवान कंपाउंड में कंगन ज्वेलर्स से करीब 30 लाख के जेवरात लूटकर भाग गये थे.




इसे भी पढ़ें:रांची : लाइट हाउस के लिए और कितना इंतजार, 1251 आवेदकों के कागजात सही