
Jamshedpur : जमशेदपुर के एनएच 33 स्थित पारडीह काली मंदिर के पास एक तेज़ रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी. घटना इतनी भयावह थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. इधर, घटना के बाद सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और कार में मौजूद दो लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से निकाला. दोनो घायलों को तत्काल पुलिस ने इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने एक घायल को मृत घोषित कर दिया वहीं दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है. मृतक में पारडीह काली मंदिर ऊपर टोला निवासी 19 वर्षीय सुरेश सिंह है जबकि गणेश कालिंदी घायल है. बताया जाता है कि कार तेज रफ्तार से रांची की ओर से जमशेदपुर की ओर आ रही थी. तभी पारडीह काली मंदिर के पास कार अचानक अनियंत्रित होकर नाली में जा गिरी. इधर पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को नाले से बाहर निकलवाया.