
Betia: बेतिया से बगहा जाने वाली एनएच 727 सड़क मार्ग के लौरिया थाना क्षेत्र के जीरिया माई स्थान के पास हुई सड़क दुर्घटना में चार युवक की मौत हो गई.
सूत्र बताते हैं कि एनएच 727 के जीरिया माई स्थान के पास दो बाइक की सीधी टक्कर में चार युवक मारे गए है. जिसमें एक लौरिया थाना क्षेत्र के फुलवरिया गाव निवासी बलिस्टर सिंह उम्र लगभग 26 वर्ष पिता राजकपूर सिह बताया गया है. शेष अन्य युवकों की की पहचान नहीं हो पाई है.