
Chakradharpur : चक्रधरपुर के सोनुआ मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. इस घटना में ऑटो सवार चार लोग घायल हो गए जबकि चालक मौके से फरार हो गया. घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान एक महिला को गंभीर अवस्था होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद जवासा रेफर कर दिया गया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चक्रधरपुर थाना अंतर्गत सिमिदीरी गांव निवासी 55 वर्षीय गुरूबारी बांकिरा, 60 वर्षीय पुनी बांकिरा, 25 वर्षीय अमर बांकिरा और 8 वर्षीय बिरसिंह ऑटो से सोनुआ थाना क्षेत्र के बिदरी गांव गए हुए थे जहां से बुधवार शाम 8 बजे वापस चक्रधरपुर सिमिदीरी अपनी गांव जा रहे थे. तेज रफ्तार होने के कारण गाड़ी जब चक्रधरपुर थाना अंतर्गत सिलफोडी गांव पहुंची तभी वह अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. घायलों को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल 60 वर्षीय पुनी बांकिरा को डॉक्टरों ने सदर अस्पताल चाईबासा रेफर कर दिया. घायल महिला का हाथ टूट गया.