
Ranchi: धुर्वा स्थित हाईकोर्ट के नए भवन में वकीलों के लिए सुविधा बढ़ाने संबंधी जनहित याचिका को झारखंड हाई कोर्ट ने फिर से पुनर्जीवित किया है. कोर्ट इस मामले को फिर से सुनने को तैयार हो गया है. वर्ष 2015 में खत्म हुए इस जनहित याचिका को पुनर्जीवित करने की आग्रह करने वाली एडवोकेट एसोसिएशन, झारखंड हाई कोर्ट की याचिका की सुनवाई हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति एस चंद्रशेखर की अध्यक्षता वाली खंडपीठ में हुई. कोर्ट ने इस याचिका को स्वीकार की. कोर्ट ने अगली सुनवाई 13 जनवरी निर्धारित की.
इसे भी पढ़ें: FSL में चतुर्थवर्गीय पदों पर नियुक्ति में गलत जानकारी देने पर सरकार पर लगा 50 हजार का जुर्माना
कोर्ट ने प्रार्थी से कहा कि वह इस मामले में कुछ नए आग्रह अदालत से करना चाहता है तो पिटिशन दाखिल करें. बता दें कि नए हाईकोर्ट भवन में अधिवक्ताओं के लिए चेंबर की संख्या 500 से बढ़ाकर 1000 करने, लाइब्रेरी, महिला एडवोकेट के लिए सुविधा, एसोसिएशन के लिए चेंबर सहित कई अन्य सुविधा दिलाने का आग्रह किया गया है.