
Patna: लोजपा (LJP) सांसद चिराग पासवान शनिवार को दिल्ली रवाना हुए जहां पार्टी में चल रहे घमासान को लेकर सुनवाई थी लेकिन हाईकोर्ट ने चिराग पासवान को बड़ा झटका दिया. हाई कोर्ट द्वारा उनकी याचिका को खारिज कर दिया गया है. हाईकोर्ट द्वारा अपने याचिका को खारिज होने के बाद चिराग पासवान ने कहा कि अभी लम्बी लड़ाई चलेगी. ये सिम्बल की लड़ाई नही थी. ये स्पीकर के निर्णय पर था और कोर्ट ने भी ये कहा है कि ये मामला अभी स्पीकर के पास है.
इसे भी पढ़ें : आरएसएस सचमुच बदल रहा है, बदलना चाहता है!
वहीं चिराग ने अपने चाचा को जहां बधाई दी वही यह भी कहा कि परिवार को तोड़कर मंत्री की कुर्सी उनको मिली है. अपनी मां से मिलने और भावनात्मक होने पर चिराग ने कहा कि वो आशीर्वाद यात्रा पर निकले हैं और अपने को मजबूत कर रहे हैं. जदयू में लोजपा सांसद पारस के विलय पर उन्होंने कहा कि वो विलय कर ही लें और जल्द ही जदयू में बड़ी टूट होने वाली है.


इसे भी पढ़ें :सांसद दुबे का प्रयास रंग लाया, देवघर एयरपोर्ट के एप्रोच रोड के लिये जमीन दान देने को सामने आये ग्रामीण

